नई दिल्ली: भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स 2024 में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2022 में पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा 89 मीटर भाला फेंकते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने 85.97 मीटर दूर भाला फेंका। उनके इस रिकॉर्ड को प्रतिस्पर्धा में मौजूद अन्य कोई एथलीट नहीं तोड़ पाया।
इस तरह उन्होंने फिनलैंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दौरान नंबर-1 पर रहते हुए गोल्ड जीत लिया किया। नीरज चोपड़ा शुरुआत में मैच के दौरान कुछ पिछड़ते हुए नजर आए। दूसरे प्रयास तक भी वो लीड करने की स्थिति में नहीं थे। हालांकि अपने तीसरे प्रयास में उन्होने शानदार वापसी की ओर 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जिसे अन्य प्रयासों के दौरान भी कोई बीट नहीं कर पाया।