चंडीगढ़ः राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अदालती अधिकारी ने पंजाब के प्रिंसीपल सचिव (स्कूल शिक्षा) जसप्रीत तलवार के खिलाफ वारंट जारी किया और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को आदेश दिया कि वह इस आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार करके कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला के नई दिल्ली कमिशन हैडक्वाटर स्थित अदालत में 17 जनवरी को 11 बजे पेश करें।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में जूनियर एवं जनरल कैटेगरी के प्रिंसीपलों को शिक्षा अधिकारी, प्रिंसीपल के पद पर नियुक्ति के मामले में सुनवाई के लिए समन देने के बावजूद प्रिंसीपल सचिव (स्कूल शिक्षा) जसप्रीत तलवार उपस्थित नहीं थे। इसीलिए आयोग ने सख्त तेवर दिखाते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर पुलिस महानिदेशक को उपरोक्त आदेश दिए हैं।
