चंडीगढ़ः पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है। वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमों ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दूसरे पड़ाव को शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाएगा।
दूसरी ओर चंडीगढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमृतसर के रहने वाले कुख्यात तस्कर संदीप चट्ठा को बुड़ैल जेल में नजरबंद किया गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह हाजी यूसुफ का करीबी हैं। कहा जा रहा है कि उसका गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से भी लिंक है। फिलहाल एजेंसियां उसके संपर्कों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं। ऐसे में नशा तस्करी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।