नवांशहरः पंजाब सरकार द्वारा भले ही नशे के खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है, वहीं युवाओं के बाद लगातार लड़कियों के नशे की हालत में घूमते के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। हाल ही में अमृतसर में नशे की हालत में घूमती युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं अब गांव गुडा़पड (औड़) में युवती की नशे में धुत होने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां किशोरी सड़क पर बेसुध हालत में पड़ी मिली। लड़की द्वारा नशा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
नशे में धुत लड़की के मिलने की सूचना मिलते ही एंटी ड्रग कमेटी को मिली तो टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और लड़की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लड़की नशे में धुत सड़क पर बेसुध पड़ी होने की जानकारी एंटी ड्रग कमेटी के प्रधान को इसकी जानकारी मिली तो आनन फानन में तुरंत अपने साथियों के साथ पहुंचकर लड़की की हालत देखकर तुरंत पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी। उसके बाद तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तब जाकर उक्त लड़की की जान बच पाई ।
एंटी ड्रग कमेटी के अध्यक्ष कमलजीत साजन ने बताया कि खेतों में काम करने वाले तीन चार लोग उसकी दुकान पर आए और बताया कि एक लड़की बेसुध हालत में पड़ी है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और खुद भी अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और लड़की को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि लड़की नशा करने की आदी है और उसे नशे का इंजेक्शन लेते हुए देखा गया था। कमलजीत साजन ने बताया कि नशे को लेकर उन्होंने आज एसएसपी नवांशहर से मुलाकात की है। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि नशे के तस्कर चेन को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एस एस पी मेहताब सिंह अच्छे काम कर रहे है।