अमृतसर। नवजोत कौर सिद्धू पटियाला में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने अमृतसर घर पहुंचीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने मामले संबंधी मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं, पटियाला में मीडिया से बात करते हुए नवजोत कौर ने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो लगातार कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं। अगर हम सरकार बनाना चाहते हैं, तो इन 4-5 लोगों को किनारे करना होगा। ये लोग कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं। मुझे बिना वजह सस्पेंड किया गया, जबकि मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे।
आपको बतादें, कि नवजोत कौर सिद्धू के पंजाब में मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘500 करोड़ रुपये वाले सूटकेस’ की जरूरत होती है बयान ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पत्र जारी कर पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।