शिमला: उत्तराखंड के धराली के बाद अब शिमला के रामपुर के दर्शल में बादल फटने की घटना सामने आई है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तकलेच बाजार के पास नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਹਿਮਾਚਲ ‘ਚ ਬੱਦਲ ਫਟੇ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ-ਮਨਾਲੀ ਹਾਈਵੇ ਬੰਦ, ਕੋਲ ਡੈਮ ਤੋਂ ਤੀਜੀ ਵਾਰ ਪਾਣੀ ਛੱਡਿਆ ਗਿਆ
बारिश फिलहाल रुक गई है और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौसम विभाग की मानें तो 12 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
हालांकि, इस फ्लेश फ्लड में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उधर, बीती रात को लगातार बारिश के चलते नोगली खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ा। जानकारी के अनुसार, दर्शल इलाके में यह फ्लेश फ्लड आया और फिर इससे तकलेच बाजार के बीचोंबीच बहने वाले नोगली नाले में अचानक बाढ़ आ गई। पानी का तेज बहाव नीचे इलाकों की ओर बढ़ा, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया।
राज्य के निचले क्षेत्रों में लगातार हो रहे नुकसान का सिलसिला जारी है। खासतौर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हो चुका है। यह जानकारी विभाग के मुख्य इंजीनियर विजय चौधरी ने दी। हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में सड़कों और पुलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान ऊना जिले को हुआ है, जहां बारिश और भूस्खलन के चलते 70 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति का आकलन किया गया है। यहां 4 बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।