मंडीः हिमाचल प्रदेश के लोग इन दिनों प्राकृति की मार झेल रहे हैं। बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से बुरा हाल है। किन्नौर जिले से एक बार फिर प्रकृति के प्रकोप ने खतरनाक तबाही मचा दी है। ताजा मामला सुंदरनगर के जंगमबाग में पहाड़ दरकने का है। जहां मलबे के नीचे दबकर 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां और बेटी समेत एक बुजुर्ग महिला शामिल है। पहाड़ दरकने से 2 घर भी मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंग मौके पर पहुंचे, टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दूसरी ओर नेशनल हाईवे-05 पर वांगटू ब्लॉक पॉइंट के पास खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों पर अचानक विशाल चट्टानें गिर गईं, जिससे वहां खड़े वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी तस्वीरें काफी डरावनी है। बताया जा रहा हैकि सभी गाड़ी मालिकों को सूचित किया गया है कि ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान चिन्हित करके अपनी गाड़ियां वहीं खड़ी करें और किसी भी जोखिम से बचें।
सुंदरनगर में पुलिस और NDR-SDRF के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। मंडी डीसी अपूर्व देवगन की देखरेख में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुंदरनगर के जंगमबाग में मंगलवार देर शाम को मलबे से 28 साल की भारती और तीन से चार साल की बच्ची कीरत को बाहर निकाला गया। दोनों को उपचार से लिए संदुरनगर अस्तपताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के एसएमओ चमन सिंह ने बताया कि महिला और बच्ची को जब अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि घरों में कुल 6 लोग मलबे में फंसे हैं। इनमें मृतक महिला का पति सोनू सिंह और उसकी सास अभी तक मलबे में फंसे हैं। दोनों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है। इसी बीच मलबे की जद में आए दूसरे घर की एक महिला के भी फंसे होने की जानकारी सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, तहसीलदार अंकित शर्मा मौके पर पहुंचे। 4 से 5 जेसीबी मशीनरी समेत स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। अभी तक 5 लोग की मौत की पुष्टि हो चुकी हैं।