Tech: UPI Apps Down:देश भर में GooglePay और PhonePe ऐप की सर्विस डाउन हो गई है। यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस आउटेज की वजह से यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है। बहुत से लोग UPI का इस्तेमाल करके पैसे नहीं भेज पा रहे हैं और ना ही GooglePay और PhonePe जैसे ऐप्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बुधवार शाम को बड़ी खराबी आई। जानकारी के मुताबिक हजारों यूजर्स ने पेमेंट करने और पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कत की शिकायत की है। शाम 7:00 बजे के बाद शिकायतों में अचानक तेजी आई और 23 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।
इस आउटेज को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत की। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि GooglePay और PhonePe जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म उनके लिए काम नहीं कर रहे हैं और वे जानना चाहते हैं कि क्या सिर्फ उन्हें ही तकनीकी दिक्कत हो रही है।
Anyone facing UPI app issues or just me facing?? #phonepe #gpay #paytm
— Anoop CSKian (@Anoopraj_7) March 26, 2025