बदायूं : उत्तर प्रदेश बदायूं में एक युवक ने परेशान होकर एसएसपी दफ्तर के सामने खुद को आग लगा ली। आग लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। वहीं एसएसपी दफ्तर के सामने युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने को लेकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत पुलिस कर्मियों ने भागकर आग से झुलस रहे युवक को बचाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि युवक द्वारा आग लगाने का कारण पता नहीं चल पाया।
SSP दफ्तर के सामने युवक ने लगाई आग, प्रशासन में मची भगदड़ #Shahjahanpur #PoliceNegligence #UttarPradeshNews#GoldRate #GameChangerTrailer #नववर्ष_2025 #twitterX pic.twitter.com/TvZ8vbvQcr
— Encounter India (@Encounter_India) January 1, 2025
बताया जा रहा हैकि दफ्तर में एसएसपी बृजेश कुमार जनता की शिकायतें सुन रहे थे। वहीं दफ्तर के बाहर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस घटना के बाद एसएसपी ने बाहर निकल कर तुरंत गाड़ी से युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।