नई दिल्ली : रोहतास में एक सड़क हादसे से तीन घरों में मातम छा गया। सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लड़ुई लख गांव के नजदीक देर रात हुए हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पुत्र मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पुत्र संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पुत्र रामेश्वर सिंह के तौर पर हुई है।बताया गया कि शशिरंजन की बहन के यहां जन्मदिन था।
मनु अपने साथ दो युवकों को लेकर गया था। नटवार से जन्मदिन मनाकर रात में जब ये लोग अपने गांव गुनसेज लौट रहे थे तो रास्ते में हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक लड़ुई लख गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सभी एक पानी भरे गड्ढे में जा गिर गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया।
जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं ने दी। यह युवक बुधवार की अल सुबह दौड़ने के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी नजर पड़ी कि तीन युवक पानी में गिरे है। सूचना के बाद पुलिस के साथ मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। नए साल पर इस तरह की घटना से हड़कंप मचा है।