बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह पूरा मामला जिले के नहटौर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास का है।
जहां, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई और हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस घटना से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया और करीब 20 मिनट तक आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवया और वहां पर मौजूद लोगों को भी अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने का निर्देश दिया।
नहटौर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। कार में सवार लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक बार उनकी पहचान हो जाए तो हमें कार्रवाई करने में आसानी होगी। घायल हुए 9 लोगों में से तीन की हालत काफी गंभीर है। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।