उत्तर प्रदेशः युपी के बस्ती जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 17 साल की लड़की के साथ गांव के ही मनचले युवक ने रेप कर उसे ज़िंदा जला दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह वारदात बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के एक गांव की है, यहां बीते 1 अक्टूबर को 17 साल की किशोरी से गांव के दबंग ने रेप किया और इसके बाद उसके ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना 1 अक्टूबर को हुई थी जिसके बाद लड़की 15 दिनों तक नाबालिग लड़की जिंदगी और मौत से जूझती रही और आखिल में उसने अस्पाताल में आपना दम तोड़ दिया। इस मामले की शिकायत 12 अक्टूबर को कप्तानगंज थाने में की गई। पुलिस ने आरोपी शंकर गौड़ की तलाश शुरू कर उसे अरेस्ट कर लिया है।