नई दिल्ली : महाराष्ट्र में नंवबर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी उम्मीदवार मैदान में हैं।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस दौरान बड़े मामले में पैसों के हेर-फेर की खबरें भी सामने आने लगी हैं। वहीं महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। इस बीच पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को करोड़ों की नगदी जब्त की है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। शाम को पुलिस नाकाबंदी के दौरान मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़-शिवपुर प्लाजा के निकट एक कार से नकदी जब्त की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 करोड़ के आसपास का कैश बरामद हुआ है, लेकिन अभी भी कैश की गिनती की जा रही है। वहीं गाड़ी कहां से आई और पैसा कहां जा रहा था इसकी जांच भी की जा रही है। पूरा मामला पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईव का है। यहां खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास एक कार में करोड़ों रुपयों की नगदी मिलने की खबर सामने आई है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एक इनोवा गाड़ी में भारी मात्रा में पैसे ले जाए जा रहे हैं।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। इसी क्रम में खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया।पुणे के खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर जांच के दौरान पुलिस ने सभी गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक सफेद रंग की इनोवा कार जाती हुई दिखी। इनोवा कार (MH 45 AS 2526) की जब पुलिस ने तलाशी ली तो इसमें से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। पुलिस कार में सवार दो लोगों से पूछताछ भी कर रही है।