नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार से दिनदहाड़े लूट की खबर सामने आई। बता दें कि यह लूट किसी आम नागरिक से नहीं बल्कि रिटायर वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के साथ हुई है। दोपहर करीब 12 बजे 5 लोग दंपत्ति के घर कूरियर एजेंट बनकर आए और बंदूक की नोक पर बंधक बना, करीब 4 करोड़ रुपए की नकदी और सोने के आभूषण लेकर लूटेरे फरार हो गए।
दरअसल, शुक्रवार को 81 साल के बुजर्ग रिटायर्ड वैज्ञानिक अपने घर पर पत्नी संग थे। उनको गेट पर किसी प्रकार की हरकत दिखी, जब वहां पहुंचे तो गेट पर 5 लोग खड़े थे। उन्होंने खुद को कुरियर एजेंट बताया। बोले कि आपका कुरियर आया है। जैसे ही उन्होंने गेट खोला तो लूटेरे धक्का देकर जबरन उनके घर में घुस गए। उनमें से एक ने बुजुर्ग के मुंह पर कथित तौर पर उन्हें पिस्तौल दिखाई। मदद के लिए चिल्लाने पर उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। वहीं, तीसरे ने पत्नी को भी बंधक बना लिया और दोनों के मुंह में कपड़े ठूंस दिए।
सबसे पहले लूटेरों ने दंपत्ति से पूछा कि बेटे का पैसा कहां रखा है? दंपत्ति ने बताया कि चोरों ने 4 करोड़ रुपए की नगदी और सोने के गहने चुरा लिए। लूटेरों ने उनके बेटे के नगदी भी चुरा ली। वह कुछ दिनों के लिए उनके यहां रह रहा था।
पुलिस के सामने लुटेरों की चालाकी भी सामने आई। दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि घर से भागने से पहले लुटेरे ने उनके फोन को घर में कहीं छुपा दिया और अंदर से बंद कर दिया। उनके भागने के बाद पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले और फिर अपने पति को भी खोला। उन्होंने तुरंत बेटे को फोन करके बुलाया इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया।
पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच कि जाएगी। सभी जानने वाले से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने बताया कि घरेलू सहायक जब दोपहर काम करके निकला तो मेन गेट खुला रह गया था। कहीं उसका हाथ तो नहीं है, ये भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस लूट में किसी अंदर के व्यक्ति का हाथ हो सकता है। हाल फिलहाल में उनके घर में आए सभी गेस्ट और परिचित से पूछताछ की जा रही है। दंपति ने बताया कि यह पैसे उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बचाए थे।