नई दिल्लीः अगर आप भी Zomato से खाना मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल ज़ोमेटो ने दीवाली से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म फ़ीस को 60 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे हर ऑर्डर पर ग्राहकों को 10 चुकाने होंगे। इस वृद्धि से पहले, कंपनी ने जनवरी में इस फ़ीस को 4 से 6 किया था। कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी दिवाली के दौरान ज्यादा डिमांड को संभालने के लिए जरूरी है। साथ ही कंपना ने कहा कि प्लेटफार्म फ़ीस ऑपरेशनल खर्चों और यूजर्स को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी, खासकर त्योहारी समय में जब ऑर्डर में भारी इजाफा होता है।
पिछले एक साल में Zomato ने कई बार अपनी फ़ीस बढ़ाई है. पहले यह फ़ीस 1 से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे 3, फिर 4, और फिर 6 तक पहुंच गई। अब, ताजा बढ़ोतरी के बाद, यह फीस 10 रुपए हो गई है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक को GST, डिलीवरी चार्ज और रेस्टोरेंट फीस भी चुकानी होगी। इस वृद्धि के कारण ऑनलाइन फूड ऑर्डर अब पहले से महंगे हो जाएंगे, विशेषकर दिवाली के मौसम में जब ऑर्डर की संख्या बढ़ जाती है।