नई दिल्ली : बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा मॉर्निंक वॉक के दौरान हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह एक ऑटो ने टक्कर मार दी। इस दौरान उनके सिर और पैर में चोट लगी है। हादसा महिषी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बॉडीगार्ड के घायल हुआ है। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नए साल पर अपने गांव बलिया सिमर पहुंचे मंत्री आज सुबह मॉर्निंग वॉकिंग के लिए गार्ड के साथ घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने उनको टक्कर मार दी और वह गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दो से तीन घंटे इलाज चला और सामान्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री को सिर के पिछले हिस्से और पांव में चोट लगी है, उनका इलाज किया गया और उनके गार्ड को हाथ और पैर में चोट लगी है। इलाज के दौरान सामान्य स्थिति होने पर मंत्री के विशेष आग्रह पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया