अमरोहा: नेशनल हाईवे 9 के गांव निलिखेड़ी के पास कॉटन से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। ट्रक के टायर फटने के बाद हुए धमाके से ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
गनीमत यह रही हादसे के दौरान ट्रक चालक ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे किया।
वहीं पुलिस ने ट्रैफिक रूट को डायवर्ट करके जाम को खुलवाया। दमकल विभाग का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। लेकिन ट्रक में भारी मात्रा में कॉटन होने के चलते आग ज्यादा भड़क गई। जिसके चलते ट्रक आग की चपेट में आने से झुलस गया।