नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास आज सुबह बड़ा विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में धुआं भर गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची, लेकिन सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस विस्फोट के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। एजेंसियां जांच में जुटी है, लेकिन इस बीच धमाके का वीडियो सामने आया है। 30 सेकंड के वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि किस तरह दीवार के पास ट्रिगर हुआ, थोड़ा धुआं उठा और फिर तेज ब्लास्ट हो गया।
Live video of Rohini blast in Delhi surfaced #RipSarojaAmma #KiaraAdvani #करवाचौथ_है_पाखंड_पूजा #BishnoiGang pic.twitter.com/YTR2zvpWgx
— Encounter India (@Encounter_India) October 20, 2024
धमाका किसने किया, कैसे किया और क्या मकसद था, इस सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस मामले की जांच एनआईए, स्पेशल सेल और अन्य टीमों कर रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विस्फोट के बाद पूरा क्षेत्र धुएं से भरता हुआ देखा जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, यह एक डायरेक्शनल विस्फोट था और इसे रोहिणी के इस स्थान से 2 किलोमीटर दूर तक सुना गया। विस्फोटक इस तरह से लगाए गए थे कि इससे एक शॉकवेव इफेक्ट पैदा हुआ, जिसने आसपास की इमारतों और वाहनों के विंडोज भी चकनाचूर हो गए।
विस्फोट की जांच की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि यह धमाका किसी तरह का मैसेज देने के लिए किया जा सकता है। आसपास के इलाके में दुकानें हैं, लेकिन धमाके के लिए दीवार का इस्तेमाल किया गया। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और आगे की जांच जारी है। एजेंसियां आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे किसी तरह का कोई सुराग मिल सके।