झारखंडः आजकल रील्स बनाने का शौंक युवाओं में काफी हद तक बढ़ता ही जा रही है। कई बार इसी शौंक की वजह से कई लोग अपनी जान को खतरे में डालने से भी नहीं कतराते। ऐसा ही मामला झारखंड के कदमा टोल ब्रिज से सामने आया है जहां, नशे की हालत में युवक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया और बेलंस बिगड़ने से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी मुताबिक, रील्स बनाने का शौकीन आदित्यपुर के इच्छापुर का रहने वाला संभव ठाकुर (19) नशे की हालत में अपने दोस्त शुभम मिश्रा (19) के साथ मंगलवार की रात करीब 10 बजे रील बनाने के चक्कर में कदमा टोल ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया। इस दौरान रवि रंजन (16) मोबाइल से दोनों की वीडियो बना रहा था। लेकिन पैर फिसलने से संभव पीठ के बल खरकई नदी में पत्थर पर जा गिरा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
संभव के साथी शुभम मिश्रा ने बताया कि वह सोमनाथ मुखी की बाइक लेकर घूमने निकला था। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर थे। शराब खरीदने के बाद सीतारामपुर डैम गए। वहां शराब पी। इसके बाद शाम में घूमने के लिए निकल गए। संभव ने रात में मरीन ड्राइव पर घूमने की इच्छा जताई। इसके बाद तीनों मरीन ड्राइव की ओर चले गए। इसी बीच कदमा टोल ब्रिज के पास संभव वीडियो बनाने लगा।
फिर वह रेलिंग पर चढ़ गया और मुझे भी रेलिंग पर चढ़ने बोला। दोनों रेलिंग पर चढ़ वीडियो बना रहे थे। इसी क्रम में संभव का पैर फिसल गया। वह पुल के नीचे पत्थर पर जा गिरा। हमने काफी शोर मचाया, लेकिन कोई भी बचाने के लिए नहीं रुका।
पुलिस ने संभव के दोनों दोस्तों को हिरासत में लिया है। संभव के परिजन भी टीएमएच पहुंचे। संभव जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातक फर्स्ट ईयर का छात्र था। इंस्टाग्राम पर उसके 18.9 हजार फॉलोअर्स हैं।
इधर, संभव का शव टीएमएच पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों के बीच आपस में ही मारपीट हो गई। पुलिस के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद शव को शीतगृह में रखा गया।