राजस्थानः नए साल के एक दिन पहले ट्रक और बस में टक्कर हो गई। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस सवारियों को उतार रही थी, इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मारी दी और 50 मीटर तक बस को घसीटता हुआ ले गया।
हादसे में बस में आग लग गई, जिसके चलते सवारियों में भगदड़ मच गई और कुछ दूरी पर हादसे के बाद बस के रूकते ही सवारियां नीचे उतरने लगी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं बस में लगी आग को भी समय रहते काबू पा लिया गया। लेकिन घटना को लेकर सवारियों में डर का माहौल पाया गया।
बस चालक ने बताया कि उसने हैंडब्रेक लगाकर बस को सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था और सवारियों को वह उतार रहा था। वहीं पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और बस में टक्कर मारते हुए कुछ मीटर तक बस को घसीटता हुआ ले गया। जिसके चलते शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई और डर के कारण सवारियां बस से नीचे उतरने लगी। हादसे बस और सवारियों का बचाव रहा।