नई दिल्लीः देश भर में नव वर्ष को लेकर देर रात जश्न मनाया गया। वहीं इस जश्न के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना पुलिस की पुस्ता रोड के आस-पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार 3 बदमाशों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की और से की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक और लूट के 9500 रुपये बरामद किए है।
पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ईकोटेक-3 थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात पुलिस टीम पुस्ता रोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार युवक नहीं रूके और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटर साईकिल से नया गाँव इलाहाबास की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस वालो को अपने नजदीक आता देख उन लडकों ने मोटर साईकिल को मोड कर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे।
जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान टीटू पुत्र मुकेश जाटव निवासी मिठास वाली गली ग्राम शहदरा थाना सैक्टर 142, आकाश गुप्ता उर्फ चमन पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी ग्राम बेला थाना मूसाझाग जिला बदायूं हालपता ग्राम इलाहाबास थाना फेस-2, खालिद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम शहदरा थाना सैक्टर 142 के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने 28 दिसंबर को रात के समय अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की गयी थी। आरोपियों के पास से लूटे गए 9500 रूपये नगद और चोरी की बाइक बरामद हुई है।