उत्तर प्रदेशः भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले में विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 7 सीटों – करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य- कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर और मीरापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया है. फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट मिला है। इसके इलावा सीसामऊ सीट के लिए बीजेपी की और से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।