पलवलः होडल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कार सवार भाजपा नेता की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता कार में सवार होकर दिल्ली में स्थित अस्पताल में भाई का हालचाल जानकर वापिस लौट रहा था। इस दौरान भाजपा नेता की कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान रमेश वर्मा निवासी आगरा के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच की पुलिस ने कार और शव को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस को परिवार द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार ट्रक चालक ओवरटेक करके निकल रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया।