ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, याचिका निरस्त

वाराणसी। वाराणसी में ज्ञानवापी विवाद में आज वाराणसी कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अदालत से हिंदू पक्ष को झटका लगा है। जिसमें पूरे परिसर के एएसआई सर्वेक्षण की मांग की गई थी। हिंदू पक्षकार विजय शंकर रस्तोगी ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे भगवान आदि विशेश्वर का 100 फीट का विशाल शिवलिंग और अरघा स्थित है। जिसका पेनिट्रेटिंग रडार की मदद से पुरातात्विक सर्वेक्षण होना चाहिए। उनकी ओर से ASI सर्वे और सेंट्रल डोम के नीचे खुदाई की याचिका दायर की गई थी, जिसके अदालत ने खारिज कर दिया। हालांकि अब हिंदू पक्षकार इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस फैसला के खिलाफ अपील करेगा। 33 साल से लंबित इस मसले पर वाराणसी की जिला अदालत ने फैसला सुनाया।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *