आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत, एक पंजाबी भी शामिल

आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत, एक पंजाबी भी शामिल आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत, एक पंजाबी भी शामिल

जम्मूः जएंडके के गांदरबल में रविवार रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी। सोमवार सुबह इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तयैबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली। TRF चीफ शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड था। देर रात हुए हमले के बाद से सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर है। आतंकियों को ढूंढने के लिए देर रात शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह भी जारी है। घटना स्थल पर नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) भी पहुंच गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। अन्य 6 मृतकों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बहर के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है। ये सभी केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। गांदरबल के इस हमले से 50 किलोमीटर दूर बारामूला में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को भी मार गिराया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। इस इलाके में भी सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन जारी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *