सीतामढ़ीः तालाब में डूबने से एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है। घटना बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। जानकारी अनुसार घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के उसरैना टोले मोहनपुर गांव की है। मृतकों में तीन बच्ची और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। मृतकों में 13 वर्षीय नाजिया खातून, 8 वर्षीय नसरीन खातून, 6 वर्षीय जैनब खातून और 60 वर्षीय सगीरा खातून शामिल हैं।
परिजनों के अनुसार मृतका बुजुर्ग महिला के पति इस्लाम दोपहर बाद जब घर आए तो देखा कि बच्चों एवं पत्नी घर में नहीं थे। इसके बाद तालाश करते तालाब की तरफ गए। जहां उन्हें चारों के शव बरामद हुए। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तालाब में नहाने गए थे। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है। बेला थानाध्यक्ष सह इंस्पैक्टर रमाशंकर कुमार ने घटना की पुष्टि की।