हर एक गॉव में वॉलीबाल के खेल को पहुंचाना उद्देश्य- कँवर
जिलाध्यक्ष संजीव ठाकुर की पीठ थपथपा दिया आगे बढ़ने का आशीर्वाद
बद्दी/सचिन बैंसल: वालीबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर का बुधवार को शिमला जाते हुए बद्दी में वॉलीबाल फेडरेशन के जिला सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र कंवर बद्दी के निजी होटल में रुके। जहां उन्होंने नवनिर्वाचित वालीबॉल फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खेल को हर गांव के हर घर तक पहुंचा हमारा लक्ष्य है। जिससे कि हर घर से एक खिलाड़ी आगे आ सके।

उन्होंने कहा खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी को सभी प्रकार की सुविधा देना उनका उद्देश्य है। वीरेंद्र कंवर कहा कि खेल से नाता जोड़ने से युवा नशे से दूर रहता है और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। उन्होंने कहा है कि अब जिला सोलन की कमान संजीव ठाकुर के कंधों पर है जो कि अपने जिले से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी लेकर आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि शरीर व मानसिक उन्नति के लिए खेल बहुत जरूरी है। जिसके लिए वह खिलाड़ियों का हरदम साथ देने के लिए तैयार है। इस मौके पर जिला सोलन वालीबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष विधि चंद राणा, कब्बडी कोच संजीव ठाकुर, हैंडबॉल के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा, जिमनास्टिक के प्रदेश सचिव दीपक रनोट, हैंडबॉल के अंतरास्ट्रीय कोच सचिन, हिमाचल हैंडबॉल की टीम की कोच स्नेहलता, दून भाजपा मण्डल अध्यक्ष मान सिंह मेहता, वॉलीवाल फेरेड्सन जिला सोलन के कोषाध्यक्ष ललित ठाकुर, परवीन, दीपू पंडित, मनोज शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।