वॉलीबॉल के उज्ज्वल भविष्य को लेकर हुई चर्चा
ऊना/सुशील पंडित: वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय खेल, युवा सेवाएं एवं श्रम व रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान देशभर में वॉलीबॉल खेल के व्यापक प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
मुलाकात के उपरांत जानकारी साझा करते हुए वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि देश में वॉलीबॉल खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु की जा रही योजनाओं और प्रयासों पर केंद्रीय मंत्री से गहन विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि डॉ. मांडवीय ने वॉलीबॉल को जमीनी स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सशक्त करने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
कंवर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से हुई यह भेंट न केवल व्यक्तिगत रूप से उत्साहवर्धक रही, बल्कि इससे वॉलीबॉल खेल के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से वॉलीबॉल को गांव-गांव तक लोकप्रिय बनाया जाएगा और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर मिलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में प्रदेश स्तर पर भी विशेष प्रयास किए जाएंगे ताकि हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में उभरे। यह भेंट भारतीय वॉलीबॉल के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।