ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा हिंदी विभाग और एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागअध्यक्ष कुलदीप सिंह और एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिता किए गए जिसमें भाषण प्रतियोगिता, कविता उच्चारण, निबंध लेखन, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैदेही शर्मा और द्वितीय स्थान तनु ठाकुर ने प्राप्त किया। कविता उच्चारण में प्रथम स्थान लता ठाकुर ने और द्वितीय स्थान अकांक्षा शर्मा ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहचल कौर और द्वितीय सोनू देवी ने प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ,अंशिका कौंडल ने और द्वितीय स्थान शिखा शर्मा ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, हेम पुष्पा ने द्वितीय स्थान , रीना देवी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति और भाषा के समृद्ध इतिहास को मनाने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को ‘हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना है। हिन्दी न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों में बोली जाती है, बल्कि इसे विश्व के अनेक देशों में भी अपनाया गया है. वर्तमान समय में, डिजिटल युग के साथ-साथ हिन्दी का प्रचलन भी बढ़ा है।
इस अवसर पर हिंदी विभागअध्यक्ष कुलदीप सिंह , एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी ऑफिसर डॉ विनोद कुमार, प्रोफेसर नंद लाल और डॉ. किरण ठाकुर आदि मौजूद रहे।