नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और क्षेत्र की कई सड़कें बंद कर दी गईं। जम्मू-श्रीनगर NH44 लगातार 10वें दिन बंद है। दरअसल, भारी बारिश के कारण हुए नुकसान और भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को बंद कर दिया गया है। मलबा हटाने और मार्ग को फिर से खोलने का काम जारी है। क्योंकि यह कश्मीर घाटी के लिए एक महत्वपूर्ण जमीनी संपर्क मार्ग है।
जबकि मुगल रोड और सिंथन रोड जैसी अन्य अंतर-क्षेत्रीय सड़कें भूस्खलन और भूस्खलन के बाद बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य चलने के कारण वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद, राजमार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई।राजौरी यातायात पुलिस अधिकारी बोध राज ने समाचार एजेंसी को बताया, “सड़क बंद होने के कारण हमने सभी वाहनों को रोक दिया है। जब हमें ऊपर से आदेश मिलेगा, तो हम यहां से वाहनों को छोड़ देंगे… लगातार भूस्खलन के कारण हमने इन वाहनों को रोक दिया है।”
वहीं मां वैष्णो देवी यात्रा भी लगातार 10 दिनों से स्थगित रही। समाचार एजेंसी के अनुसार, बारिश के कारण यात्रा मार्ग की ढलान अस्थिर हो गई है, जो तीर्थयात्रियों के लिए हानिकारक हो सकती है। श्राइन बोर्ड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम कर रही हैं। 27 अगस्त को मंदिर के पास हुए भूस्खलन में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी।