ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज राजनीति विज्ञान विभाग एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़ी ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। मंच संचालन दिव्यांशु शर्मा द्वारा सुचारू रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान: तनिया एंड ग्रुप – प्रीति, अंकित, द्वितीय स्थान: तन्वी एंड ग्रुप – अभिषेक, पायल, तृतीय स्थान: रोहित एंड ग्रुप – अंकुश, कुशल राणा भाषण प्रतियोगिता के विजेता, प्रथम स्थान: तान्या शर्मा, द्वितीय स्थान: कल्पना।अपने संबोधन में डॉ. रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि भारत का संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज ही नहीं, बल्कि देश की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान के आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने जीवन में अपनाए।
उन्होंने युवाओं को देश हित में जागरूक, उत्तरदायी एवं संवेदनशील नागरिक बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य रेखा शर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉ. विनोद कुमार, रोवर हेड कमलेश, प्रोफेसर कृष्ण चंद सहित विभिन्न संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
