हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रही तीसरे स्थान पर
पिछले वर्ष वर्ल्ड कब में खेल चुकी है आकांक्षा
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के थाना स्थित आई एम हेल्थकेयर कंपनी ने हमीरपुर निवासी “राष्ट्रीय कांस्य पदक“ विजेता का कंपनी परिसर में सम्मानित किया। आई एम हेल्थकेयर के एमडी परविंदर सिंह गुलाटी व उनके समस्त परिजनों ने रविवार कोअपनी कंपनी में आकांक्षा का भव्य स्वागत किया और अपने आशीर्वचन से आकांक्षा को स्वर्ण पदक जीतने के लिए दुआएं दी।इस अवसर पर गुलाटी ने आकांक्षा को कहा कि वे लग्न और मेहनत से तैयारी करे , हम सब उनके साथ है और आकांक्षा को प्रशिक्षण एवं प्रतिस्पर्धा भागेदारी में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आने देंगे। गुलाटी ने यह भी कहा कि अहंकार छोड़कर यदि सच्ची लग्न से प्रयास किये जाएं तो सफलता अवश्य कदम चूमती है।
इस अवसर पर “नर सेवा नारायण सेवा “समिति बद्दी के मुख्य संरक्षक देवव्रत यादव ने बताया कि आकांक्षा ने इसी महीने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में “कांस्य पदक “जीत कर न केवल हिमाचल प्रदेश अपितु पूरे भारत का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर “नर सेवा नारायण सेवा “समिति बद्दी के मुख्य संयोजक राधा गोविंद मंत्री, उपाध्यक्ष परमवीर चौहान, सचिव अनुपम शर्मा, वरिष्ठ सदस्य रणजीत ठाकुर एवं निर्मल शम्मी ने भी आकांक्षा को पुष्प गुच्छ और शॉल से सम्मानित किया और संस्था की तरफ से आकांक्षा को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया इस अवसर पर आई एम हेथकेयर पुष्पेंद्र , हरप्रीत, गुलाटी परिवार तथा अंकित कुमार ,राकेश गुलेरिया, कबीर जसवाल, आकांक्षा के भाई बंटी और अंकित तथा दर्जनों महिलाये भी उपस्थित रही।