22 सितम्बर को आयुर्वेदिक अस्पताल में लगेगा बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
ऊना/सुशील पंडित: आयुष विभाग ऊना इस वर्ष 23 सितम्बर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाएगा। इस अवसर की थीम ‘आयुर्वेद फॉर पीपल्स एंड प्लेनेट’ है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन काल से मानव जीवन और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में मार्गदर्शक रहा है। वर्ष 2025 में यह दिवस 10वें संस्करण के रूप में मनाया जा रहा है और अब यह हर साल 23 सितम्बर को आयोजित होगा। पहले इसे धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) पर मनाया जाता था।
उन्होंने कहा कि 17 से 23 सितम्बर तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें पौधारोपण अभियान, स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार के तहत स्त्री स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 22 सितम्बर को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में नाड़ी रोग, पंचकर्म, स्त्री रोग, बाल रोग, क्षार-सूत्र सहित विभिन्न आयुर्वेदिक विशेषज्ञ मरीजों की जांच और परामर्श देंगे।