ऊना सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग दिवस बड़े ही जागरूकता पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत “रैगिंग: एक मज़ाक या गंभीर अपराध?” विषय पर भाषण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रैगिंग जैसी कुरीति के खिलाफ अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की छात्रा किरण कनेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएससी फाइनल ईयर की कल्पना ने द्वितीय तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा तनु ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रोफेसर किरण कुमारी, डॉ. विनोद कुमार, तथा प्रोफेसर मुकेश कुमारी द्वारा किया गया, जिन्होंने निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आंकलन किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए रैगिंग के दुष्परिणामों और इसके खिलाफ बनाए गए सख्त कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों को रैगिंग मुक्त परिसर बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या प्रो. रेखा शर्मा, एंटी रैगिंग समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर अनु लखनपाल, प्रोफेसर सिकंदर नेगी, निकिता गुप्ता सहित कई संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एंटी-रैगिंग दिवस का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि एक सकारात्मक, सुरक्षित और सहयोगी शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।