सभी बच्चों ने ग्रहण किया दिन का भोजन
बद्दी/सचिन बैंसल: नरसेवा-नारायण सेवा समिति ने खेडा में एक लंगर शिविर आयोजित किया जिसमें 950 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भोजन का आनन्द लिया। संस्था के संरक्षक देवव्रत यादव ने बताया कि संस्था हर माह संस्था की ओर से लंगर लगाती रहती है। मंगलवार को खेड़ा के सरकारी स्कूल में सभी छात्रों के लिए लंगर आयोजित किया। लंगर लगाने से पहले समिति ने स्कूल के प्रधानाचार्य से इसके लिए अनुमति ली। घर जैसा खाना खाने के बाद छात्र व छात्राएं बहुत खुश मुद्रा ने नजर आये। समिति के संयोजक राधा गोबिंद मंत्री ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप हैं और लंगर खाने के बाद बच्चे हमारी पुरातन संस्कृति जिसमें कहा गया है कि बच्चे भगवान का रूप हैं वह चारितार्थ हो रही थी और ऐसा अनुभव हो रहा था कि बच्चों की खुशी में भगवान का आशीर्वाद छिपा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पुण्य कार्य के लिए नरसेवा-नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष परमवीर चौहान, सचिव अनुपम शर्मा, कोषाध्यक्ष व संयोजक राधा गोविन्द मन्त्री, महिला प्रमुख प्रेमलता भावसार, महिला आयोजक पार्वती मन्त्री, ईएसआई शाखा प्रबन्धक अभिनव गुप्ता, संस्था के संरक्षक देवव्रत यादव का आभार जताया। इस अवसर पर बजाज एलायन्स इन्श्योरेन्स के ब्रान्च मैनेजर देव कुमार, विकास अधिकारी मुकेश वर्मा, गौरव ताकुर, संग्राम ठाकुर, विशाल ठाकुर, अनिल शर्मा एवं सचिन ने लंगर सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लिया।