प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी राधिका ने बाजी मारी
बद्दी (सोलन): नर सेवा-नारायण सेवा समिति ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ा में प्रश्नोत्तरी आयोजित की जिसमें विजेता छात्राओं को नकद पुरस्कार राशि दी गई । कुमारी राधिका चंदेल, कुमारी जीत कौर, कुमारी कनक लता, कुमारी सोनम कौशिक और कुमारी नव्या विजेता रही।
संस्था के मुख्य संरक्षक देव व्रत यादव ने छात्राओं से प्रश्न पूछे। इन सभी नकद पुरस्कार दिए।स्कूल में लगाया 150 लीटर का वायर कूलर नर सेवा- नारायण सेवा समिति बद्दी के माध्यम से खेड़ा स्कूल में विद्यार्थियों को आ रही स्वच्छ एवं शीतल पेय जल की किल्लत को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के अग्रणी समाज सेवी विधि चंद राणा के सुपुत्र जसविंदर सिंह राणा ने 150 लीटर का वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया।
स्कूल में लगाया भंडारा: नर सेवा- नारायण सेवा समिति ने खेड़ा स्कूल में लगाया लंगर, 930 छात्रों ने लंगर का लिया आनंद
नर सेवा- नारायण सेवा समिति बद्दी के माध्यम से खेड़ा स्कूल में लंगर लगाया। जिसमें स्कूल के 930 बच्चों ने भोजन ग्रहण किया। समिति के मुख्य संरक्षक देवव्रत यादव ने बताया कि समिति ने सनातन और हमारी प्राचीन परंपरा को जीवित रखने के लिए अभियान चलाया हुआ है जिसमें पाश्चात्य सभ्यता का परित्याग करते हुए जन्मदिन, सालगिरह एवं कोई भी खुशी को मनाने के लिए अन्न दान किया जाए । उन्होंने बताया कि क्षेत्रवाशी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक देव्र यादव यादव, अध्यक्ष विष्णु शर्मा, परमवीर चौहान, अनुपम शर्मा, राधा गोविन्द मंत्री, पार्वती मंत्री, प्रेम लता भावसार,रमेश पाल ,निर्मल शम्मी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अक्षत कुमार व स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।