जाने कैसे रची थी हत्या की साजिश, एसपी डी बाहिया ने किया खुलासा
जालंधर/वरुणः नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला मर्डर केस में देहात पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अकाशदीप उर्फ घैंटी पुत्र परमजीत निवासी नूरपुर चट्ठा, गगनदीप पुत्र जसवीर सिंह, गुरविंदर उर्फ गिंदा पुत्र बूटा सिंह दोनों निवासी मालड़ी के रूप में हुई है।
एसपी डी सरबजीत सिंह बाहिया ने किया खुलासा
जानकारी देते हुए एसपी डी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि 7 दिंसबर को टिमी चावला और मनदीप सिंह पर गोलियां साजन सिंह, हरदीप सिंह और मंगा ने चलाई थी। जबकि खुशकरण और दीप अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे। अमनदीप सिंह उर्फ अमना और अमरीक सिंह इस मर्डर केस के मास्टमाइंड थे। वहीं गिंदा और करणवीर और चरणजीत चन्नी ने टिमी की रेकी की थी। इनमें करणवीर ने रेकी के लिए आई20 गाड़ी का इस्तेमाल किया था।
आरोपियों से 30 बोर पिस्तौल सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद
टिमी की हत्या करने के बाद उक्त 3 आरोपी अमना के कुएं पर रुक गए फिर वहां से निकल कर वह अमना के ससुराल में छिप गए थे। जबकि बाकी के 3 शूटर अकाशदीप की स्कारपियों गाड़ी में फरार हो गए थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने पहले एक्सयूवी गाड़ी बदली, फिर जालंधर के किसी फ्लैट में छिप गए। अगले दिन अकाशदीप और करणवीर ने शूटरों को बस स्टैंड छोड़ आए। जहां से वह अपने घरों में चले गए। उक्त आरोपियों के खाने-पीने, अस्ला, रेकी और रहने का प्रबंध अमना के कहने पर गिंदा ने किया था। क्राइम बांच के प्रभारी पुष्प बाली और उनकी टीम ने आज आरोपी अकाशदीप, गगनदीप और गिंदा को स्कॉरपियों गाड़ी नंबर पीबी08 डीबी0215 सहित काबू कर लिया है। पुलिस ने गिंदा से एक पिस्तौल 30 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। हालांकि आरोपियों से एक पिस्तौल पहले बरामद की गई थी। लेकिन उसकी पुष्टि आज आरोपियों के साथ की गई।
इन आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी
जबकि करणवीर की गाड़ी आई20 पीबी 10 डीबी 2937 बरामद की है। इसके साथ पुलिस ने आरोपियों से 2 स्पैलंडर मोटरसाइकिल बरामद किए है। जबकि मुकद्दमे में फरार चल रहे हरदीप सिंह उर्फ ठाकर, अमरीक सिंह, करणवीर सिंह, अमनदीप सिंह भूरेवाल, चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी, और साजन की तालाश जारी है। पुलिस की अलग अलग टीमें इनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले पुलिस इस मर्डर केस में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।