बठिंडाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत की सालगिरह 23 से 25 नवंबर 2025 तक श्री आनंदपुर साहिब में बड़ी श्रद्धा के साथ मना रही है। 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत की सालगिरह को समर्पित इवेंट्स की सीरीज के तहत लोकल गुरुद्वारा बेर साहिब (डेगसर) पातशाही दसवीं छावनी बुड्ढा दल 5वां तख्त, चीफ व्हिप और तलवंडी साबो से विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, वित मंत्री हरपाल चीमा और अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
गुरुद्वारा बेर साहिब (डेगसर) पातशाही दसवीं छावनी बुद्ध दल पांचवां तख्त 20 नवंबर को पवित्र अरदास के बाद समाप्त हो जाएगा। नगर कीर्तन तलवंडी साबो से बठिंडा, भुच्चो मंडी, रामपुरा होते हुए श्री आनंदपुर साहिब के लिए निकलेगा। इस दौरान इलाका वासियों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। पंज प्यारों ने नगर कीर्तन की अगुवाई की। वहीं बठिंडा की विधायक बलजिंदर कौर,कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, वित मंत्री हरपाल चीमा ने फूलों की वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। पुलिस की टुकड़ियों ने भी भव्य नगर कीर्तन का स्वागत किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा व वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन को करीब एक माह हो गया है और सभी जगह पर लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया जिससे लोगों की धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रगट हुई। वहीं वित्त मंत्री ने बताया कि जहां से भी नगर कीर्तन की चरण छू प्राप्ति हुई वहां से पंजाब सरकार ने करीब 50 लाख की ग्रांट जारी की, ताकि गांवों का विकास हो सके।
