ऊना/ सुशील पंडित : नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एवं कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक थाना कलां द्वारा संचालित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूक शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत थाना कलां के गांव हीरा नगर में लगाया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित कांगड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार गुप्ता इस शिविर में उपस्थित सहायता समूह बजरंग बली ब गणेशा समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
इस दौरान कांगड़ा बैंक थाना कलां के शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना स्वयं सहायता समूह किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान बजरंगबली समूह की प्रधान सीमा देवी बबीता देवी गणेशा समूह की प्रधान ममता देवी, कमला देवी, मीना देवी, आशा देवी, सुमन, स्नेह लता, उषा देवी, कांता देवी, प्रमिला देवी, सिमो देवी, ममता देवी के अलावा अन्य कई महिलाएं उपस्थित रही।