आज जो खड़ा हूं मुकाम पर अपने, उस ऊंचाई तक पहुंचाने वाली छाया उनकी थी ”
ऊना/सुशील पंडित: जिले के गौरव में एक और अध्याय जोड़ते हुए दुर्गा कॉलोनी रक्कड़ निवासी विपिन शर्मा एवं मीरा शर्मा के पुत्र कनिष्क शर्मा ने इंडियन मिलिट्री अकादमी से लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया।13 दिसंबर को देहरादून में सम्पन्न हुई 157 वीं दीक्षांत परेड के पश्चात गौरवान्वित परिवार जनों ने लेफ्टिनेंट कनिष्क के कंधे पर सितारे लगाए।
नंगल के बास गांव निवासी श्री राम नाथ शर्मा एवं श्री मती सावित्री शर्मा के सुपौत्र कनिष्क ने एन डी ए से पास आउट होने के पश्चात आई एम ए में 157 रेगुलर कोर्स में प्रवेश लिया था। लेफ्टिनेंट कनिष्क का ननिहाल देहलॉ निवासी श्री कमल किशोर ऐरी एवं श्रीमती पद्मा ऐरी जी के यहां है। लेफ्टिनेंट कनिष्क ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं सफलता हेतु कड़ी मेहनत अनुशासन एवं आत्मविश्वास की आवश्यकता है।