पठानकोट: ज़िले के विधानसभा क्षेत्र के गाँव भोआ में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब ज़मीन विवाद मे एक गुट के लोगों ने ज़मीन पर काम कर रहे दोनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की मौसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़मीन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस ज़मीन को लेकर पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल से शव बरामद कर लिया है।
इस मामले मे थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि आरोपी एक व्यक्ति का क़त्ल और दूसरे को घायल कर मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने अरोयो के ऊपर मामला दर्ज कर उनकी तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है।