लुधियाना: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार दोपहर में सीनियर डिप्टी मेयर के नेतृत्व में फील्डगंज इलाके में निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत टीम के द्वारा कार्रवाई की गई।
यह कदम निगम ने लगातार फील्डगंज में लगने वाले भयंकर जाम के बाद उठाया है। डिप्टी मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि जाम की खबरें लगातार आ रही थी। हमने निगम में मीटिंग की ओर फैसला लिया कि रविवार को यह कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस कार्रवाई का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण कई बार एंबुलेंस भी फंस जाती है। इसके कारण मरीजों की जान पर खतरा बन जाता है। कार्रवाई के दौरान डिप्टी मेयर ने मौके पर एंबुलेंस निकलवाकर यह भी बताया कि कैसे जाम लगने के कारण रास्ता संकरा हो जाता है।
यह साफ किया कि इसी गंभीर कारण से यह कार्रवाई लगातार हो रही है। उन्होंने लोगों से पीली लाइन के अंदर तीन फुट के दायरे में सामान लगाने के लिए कहा है। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने फुटपाथ और सड़क पर लगे फड़ी, रेहड़ी और बाहर रखे हुए सामान को हटाना शुरु कर दिया।
कुछ दुकानों के बंद शटर के बाहर भी दुकान लगी हुई थी। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज किया। उनका यह कहना था कि तीन फुट से ज्यादा सामान बाहर नहीं रखा था परंतु फिर भी निगम ने आकर उनका सामान उठा लिया और जब्त कर लिया।
इसका विरोध जताते हुए दुकानदार ने कहा कि – रविवार वाले दिन बाहर से ग्राहक ज्यादा आते हैं ऐसे में हमें यह उम्मीद होती है कि आज माल ज्यादा बिकेगा परंतु निगम ने कार्रवाई करके हमारी रोटी पर वार किया है। कार्रवाई के तुरंत बाद हालांकि ट्रैफिक में कोई खास असर देखने को नहीं मिला।
डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर को जाम से मुक्त करवाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। लोगों को नियमों का पालन करना पड़ेगा। निगम ने यह साफ किया है कि तीन फुट से ज्यादा सामान बाहर रखने वाले किसी भी दुकानदार को नहीं बख्शा जाएगा।