ऊना/सुशील पंडित: नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी ऊना ने जानकारी दी कि नगर निगम ऊना के सभी पार्किंग स्थलों पर अब पहले आधे घंटे के लिए 10 रुपये का एक समान शुल्क लागू कर दिया गया है। यह कदम पार्किंग प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ऊना के निर्देशानुसार पार्किंग प्रबंधन को और अधिक सुविधाजनक तथा सुगम बनाने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
इसी क्रम में, जिला दंडाधिकारी ऊना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईएसबीटी ऊना परिसर में भी नगर निगम की तर्ज पर न्यूनतम 10 रुपये से प्रारंभ होने वाली पार्किंग शुल्क व्यवस्था लागू कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत आईएसबीटी परिसर में प्रवेश के बाद पहले आधे घंटे तक सभी वाहनों के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को पार्किंग और यातायात व्यवस्था में राहत मिलने की उम्मीद है।
आईएसबीटी ऊना बीओटी मॉडल पर संचालित है, और संचालन एवं रखरखाव लागत में समय-समय पर बढ़ोतरी के बावजूद यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह उचित एवं न्यूनतम शुल्क संरचना अपनाई गई है।
आईएसबीटी प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार पहले आधे घंटे के बाद वाहनों की श्रेणी और पार्किंग अवधि के आधार पर तीन घंटे तक दोपहिया 15 रुपये, तिपहिया 25 रुपये, चारपहिया 50 रुपये, तीन से नौ घंटे तक दोपहिया 25 रुपये, तिपहिया 35 रुपये, चारपहिया 70 रुपये, नौ से 12 घंटे तक दोपहिया 30 रुपये, तिपहिया 45 रुपये, चारपहिया 80 रुपये, 12 से 24 घंटे तक दोपहिया 40 रुपये, तिपहिया 55 रुपये, चारपहिया 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।इस नई शुल्क व्यवस्था से पार्किंग प्रणाली और अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और अनुशासित बनेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ और सहज अनुभव प्राप्त होगा।