मुंबईः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला से 62.6 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डीआरआई के अनुसार, डीआरआई मुंबई के अधिकारियों को विशेष खुफिया जानकारी मिला कि 14 जुलाई को दोहा से मुंबई आ रही एक भारतीय महिला भारत के पास नशीले पदार्थों की तस्करी करेगी।
उक्त खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई मुंबई के अधिकारियों ने 14 जुलाई को मुंबई हवाई अड्डे पर महिला यात्री के आगमन पर उसे रोक लिया। उसके सामान की गहन जांच के बाद 6 ओरियो बॉक्स और 3 चॉकलेट बॉक्स बरामद हुए। खोलने पर, सभी 9 बॉक्सों में कोकीन पाई गई। डीआरआई ने बताया कि कुल 300 ऐसे कैप्सूल बरामद किए गए। सभी कैप्सूलों की फील्ड टेस्ट किट से अलग-अलग जांच की गई, जिसमें कोकीन की पुष्टि हुई।
अवैध बाजार में 62.6 करोड़ रुपये मूल्य की अनुमानित कीमत वाला कुल 6261 ग्राम कोकीन बरामद किया गया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, उक्त यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। आगामी जांच जारी है।