मुंबईः एसी वाली ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए बडी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उपनगर की रेल सेवाओं में अचानक कुछ रुकावट आई है जिस कारण मुंबई की पश्चिमी लाइन पर आज लोकल एसी ट्रेनें नॉन-एसी के रूप में चलेंगी। यह जानकारी रेलवे के मुख्यअधिकारियों के तरफ से दी गई।
रेलवे के अधिकारियों की और से प्रभावित हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है। इनमें 94011 महालक्ष्मी – विरार, 94024 विरार – चर्चगेट, 94029 चर्चगेट – बोरीवली और 94040 बोरीवली – चर्चगेट शामिल हैं। यह चारों ट्रेनें दिन भर नॉन-एसी लोकल के रूप में चलेंगी जिस कारण एसी वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। हालांकि तकनीकी खराबी की समान्य पुष्टि नहीं की गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द ठीक करने और यात्रियों को हो रही असुविधा पर सक्रिय रूप से काम किया जा रहा हैं।
X पर दी जानकारी
” पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि असुविधा के लिए हमें खेद है यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अद्यतन ट्रेन समय के लिए संलग्न कार्यक्रम देखें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।