मुंबई: घाटकोपर इलाके में गावदेवी मंदिर के पास एक घर में विस्फोट हो गया। जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से धमाके की आवाज आई थी। जिससे आस पास के लोग डर गए और अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे मे ओम प्रकाश यादव घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mumbai News: इस इलाके मे हुआ Blast, एक घायल, देखें वीडियोhttps://t.co/mHBKZFNv5g#OperationSindoor #INDvsENG2025 #RanbirKapoor pic.twitter.com/CctRREKcm5
— Encounter India (@Encounter_India) July 2, 2025
घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने बताया कि यह हादसा कुकर के प्रेशर विस्फोट के कारण हुआ था। घाटकोपर के गावदेवी में रामदास बाबा चॉल में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जो अस्पताल में भर्ती है। जिसका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और घाटकोपर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस घर में गैस विस्फोट हुआ, वहां एक अवैध पेंट फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।