मुंबई– मीरा रोड पुलिस स्टेशन के अपराध प्रकटीकरण विभाग की टीम ने आसपास के इलाकों के घरों में सेंध लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान राहुल वेदप्रकाश चौहान निवासी शीतलसागर सोसाइटी एमटीएनएल रोड मे हुई है।
इस संबंध मे जांच अधिकारी ने बताया कि मीरा रोड ईस्ट की रहने वाली शिकायतकर्ता डायना विल्सन चोरी की रात परिवार खाना खाने के बाद घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर सोने चला गया था। जिसके बाद सुबह करीब 5 बजे पड़ोसी की बिल्ली कमरे में आ गई।
शक होने पर उन्होंने घर के दरवाजे और खिड़कियां चेक की तो दूसरे बेडरूम की गैलरी का दरवाजा खुला मिला. दरवाजे का हैंडल साइड की खिड़की से खुला था। अलमारी खोल कर देखा, तो 77 ग्राम वजन के सोने के आभूषण (मूल्य 6,73,000 रुपये), नकदी और एक बैग गायब था। मीरा रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस अपराध की गहन जांच के बाद आरोपी राहुल वेदप्रकाश चौहान को पुलिस ने पकड़ लिया, जो पहले नेपाल में रहता था और ग्राफिक डिजाइनर का काम करता था। पुलिस ने आरोपी से 69 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद कर लिए है। इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मेघना बुरांडे के मार्गदर्शन में अधिकारी प्रवीण भोसले द्वारा की जा रही है।