नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी राजस्थान के नाथद्वारा में पहुंचे। वहां पर उन्होंने भगवान श्री नाथ जी के दर्श किए और पूज्य विशाल बावा साहेब से आशीर्वाद भी लिया। इस पावन मौके पर मुकेश अंबानी ने श्रीनाथ जी मंदिर को 15 करोड़ रुपये का दान भी दिया। इसके अलावा उन्होंने नाथद्वारा में एक भव्य परियोजना यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन की स्थापना की घोषणा की।
यह सेवा सदन तीर्थयात्रियों और वरिष्ठ वैष्णवों के लिए एक आधुनिक, सुसज्जित आश्रय स्थल होगा। इसमें 100 से ज्यादा कमरे, 24 घंटे की मेडिकल यूनिट, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी सेवाएं, सत्संग एवं प्रवचन हॉल और पुष्टिमार्ग की परंपरा के अनुसार, थाल प्रसाद प्रणाली वाला भोजन क्षेत्र भी शामिल होगा। इस परियोजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और आध्यात्मिक वातावरण में सेवा-सुविधाएं देना है।
50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा सेवा सदन
यह परियोजना पूज्य विशाल बावा साहेब की प्रेरणा और अनंत अंबानी के समर्पित सहयोग के साथ साकार हो रही है। करीबन 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है यह सेवा सदन अगले तीन सालों में पूरा हो सकता है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि मैं वैष्णव हैं सनातन धर्म और आचार्य परंपरा के अनुयायी हैं। इस परियोजना में पुष्टिमार्ग की मर्यादा और पवित्रता सर्वोपरि रहे मैं यही विनती करता हूं।

अनंत अंबानी संभालेंगे जिम्मेदारी
इस बड़ी और भावपूर्ण परियोजना की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को सौंपी गई है। वह सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि काम तय समय और उच्चतम मानकों के साथ पूरी हो।
अंबानी परिवार की श्रीनाथ जी में है गहरी आस्था
अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में गहरी आस्था किसी से भी छिपी नहीं है। इसी आस्था और परंपरा को निभाते हुए उन्होंने 15 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि मंदिर के विभिन्न सेवा कार्यों में दी है।