ऊना/सुशील पंडित : मुबारिकपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे ट्रक से जा टकराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्ब थाने में शिकायत देने वाले कोहाड़ छन्न गांव निवासी इकबाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने दावा किया है कि शुक्रवार रात तकरीबन साढ़े 9 बजे मुबारिकपुर स्थित लिवगार्ड फैक्ट्री के पास एक तेज गति से आई मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार्रवाई करते हुए अम्ब पुलिस ने अंदौरा गांव के रहने वाले बाइक चालक अजय पुत्र चैन सिंह के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -