गांव के 52 लोगों के स्वास्थ्य की हुई फ्री जांच,बांटी दवाईयां
ऊना/सुशील पंडित: हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत जसाना के वार्ड लखरूंह में महिला मंडल जसाना की अध्यक्ष सीमा ठाकुर एवं सदस्यों के आग्रह पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में क्षेत्र के 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और सभी को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर के सफल आयोजन में महिला मंडल जसाना की अहम भूमिका रही। महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा ठाकुर ने सांसद अनुराग ठाकुर का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि “हमारे आग्रह पर इतने कम समय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाना वास्तव में सराहनीय कदम है। इससे ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को घर द्वार पर इलाज की सुविधा मिली है। इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को सराहा।
स्थानीय बीडीसी सदस्य राजेंद्र रिंकू ने कहा अनुराग ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद हैं जो बीते सात वर्षों से लगातार हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से आम जनता को फ्री में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। यह सेवा न केवल दूरदराज के गांवों तक पहुंच रही है, बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव भी ला रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा जैसे अहम मुद्दे पर सांसद अनुराग ठाकुर की संजीदगी यह दर्शाती है कि वे केवल नेता नहीं, बल्कि एक जनसेवक की भूमिका निभा रहे हैं। गांव लखरूंह जैसे गांवों में जहां अस्पताल की सुविधा नहीं है, वहां इस तरह के स्वास्थ्य कैंप किसी वरदान से कम नहीं हैं।
इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य टीम ने सामान्य बीमारियों के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, और बुखार जैसी समस्याओं की जांच की। दवाइयों के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। लखरूंह गांव के लोगों ने भी इस प्रयास की खूब सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत यह कैंप ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।